महाराणा प्रताप जयंती (22 may 2023)

महाराणा प्रताप जयंती 22 मई 2023


जोधपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर काली बेरी सूरसागर में संस्कार केंद्रों पर महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई बच्चों ने महाराणा प्रताप जी के बहुत सारे चित्र बनाए बच्चों ने भी बहुत उत्साह से महाराणा प्रताप जी का चित्रण किया।
तथा उन्हें महाराणा प्रताप जी के बारे में बताया उनके संघर्ष और शौर्य बलिदान के बारे में बताया
बच्चों को साथ ही महाराणा प्रताप जी का गीत याद करवाया तथा महाराणा प्रताप जयंती पर बच्चों ने सामूहिक गीत गाया ।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया..

श्री माधव सेवा समिति के शिक्षण सहयोग से संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुरीबेरी में सावित्री बाई फुले महिला संगठन के सहयोग द्वारा 8 मार्च को महिला दिवस आयोजित किया गया, जिसमे बच्चों की माताओं एवं सामाजिक संगठन की कई महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को लेकर चर्चा

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के भगत की कोठी क्षेत्र में संचालित माधव संस्कार केंद्र पर अध्ययनरत भैया बहिनों की माताओं को महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन से जुड़े कार्यों की जानकारी लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ता बिंदु जी जैन ने दी| उन्होंने बताया की किस प्रकार एक सामान्य सी दिखने वाली गृहणी भी घर के खर्चों के बोझ की जिम्मेदारी स्वावलंबन के द्वारा बखूभी निभा सकती हैं| उन्होंने महिलाओं से स्वावलंबन से जुड़े विभिन्न कार्यों एवं रोजगारों की चर्चा की एवं आवश्यक सहयोग भी उपलब्ध करवाने का कहा|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

मासिक प्रशिक्षण बैठक आयोजन हुई समिति के क्षेत्रीय कार्यालय ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में |

दिनांक 12 फरवरी 2023 के दिन मासिक प्रशिक्षण बैठक आयोजन हुई समिति के क्षेत्रीय कार्यालय ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में प्रातः 11:30 से सायं 5:00 तक किया गया।

दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक प्रार्थना अभ्यास कर अभ्यास प्रारंभ किया गया जिसमें सभी केंद्र प्रमुखों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी नैतिक शिक्षा एवं तीज त्यौहार जयंती का मासिक पाठ्यक्रम बताया गया प्रभारियों के माध्यम से।

श्रीमान बाली सिंह जी भाई साहब ने सभी शिक्षकों से मासिक वृत निवेदन किया तथा वर्तमान में चल रहे सभी केंद्रों की स्थिति जानी सभी शिक्षकों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर उनकी बातें सुनी तथा समाधान किया l

प्रभारी पूजा जी रोचित जी पूरण जी अजय जी उपस्थित रहे एवं कल्याण मंत्र कर मासिक बैठक संपन्न की गई।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

मासिक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर का प्रति माह होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समिति के जोधपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय “ॐ भवन, जोगमाया कॉलोनी” भगत की कोठी में आयोजित किया गया|

शिविर का प्रारम्भ माँ सरस्वती एवं माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद उपस्थित सभी केंद्र प्रमुख ने सामूहिक प्रार्थना की| शिविर में आयोजित विभिन्न सत्रों में सभी केंद्र प्रमुखों को आगामी माह में आने वाले उत्सव, महापुरुषों की जयंती एवं आगामी माह के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई एवं सभी से चर्चा भी की गई|चर्चा सत्र में उपस्थित प्रमुखों से समसामयिक बिन्दुओं पर चर्चा की गई |


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

योग दिवस की तैयारियाँ ज़ोरों पर

शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है और विध्यार्थी जीवन में योग का महत्व जगजाहिर हैं| केंद्र पर अध्ययनरत बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार से विकास हों इसके लिए उन्हें केंद्र पर योग का अभ्यास भी करवाया जाता हैं| 21 जून विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं अत: केन्द्रों पर योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह हैं एवं वे ज़ोरोशोरों से योग दिवस की तैयारियों में जुटें हुए हैं|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

वंचित बस्तियों के बच्चों को दे रहे खुशियाँ

सिद्धार्थ क्लॉथ एंड बुक बैंक द्वारा वंचित बस्तियों के बच्चों के बीच खुशियाँ बांटी गई| सिद्धार्थ सोशल सर्विस की ओर से जोधपुर महानगर के कई स्थानों पर ऐसे छोटे छोटे बैंक बनाये गये हैं जहाँ पर जोधपुर के वासी अपने उपयोग में आने वाले अच्छे कपडे एवं किताबे दान करते हैं|सिद्धार्थ सोशल सर्विस एवं श्री माधव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मिल कर उन उपयोगी सामान को सुनियोजित तरीके से बांटने का जिम्मा उठाया| सोद्धार्थ सोशल सर्विस के विनोद जी सिंघवी ने बताया की जोधपुर महानगर की राजीव गाँधी कच्ची बस्ती में माधव सेवा समिति द्वारा चलने वाले माधव संस्कार केंद्र के बच्चों के मध्य यह सामग्री वितरित की गई हैं जहाँ बच्चे शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी अर्जित कर रहे हैं| सिद्धार्थ क्लॉथ बैंक के संयोजक पारस जी आंचलिया. 365 डेज एनीमल लवर्स ग्रुप की नमिता प्रजापत, संगीता शर्मा, मैना व्यास, दुर्गा, चंद्रा रामचंदानी ने मिल कर सभी बच्चो को अल्पाहार भी करवाया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर का होली स्नेह मिलन आयोजित हुआ

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम समिति के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में जोधपुर महानगर में संचालित सभी केन्द्रों के केंद्र प्रमुख, समिति के शिक्षण सहयोग द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों एवं जोधपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई|

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र प्रमुखों ने विभिन्न प्रस्तुतिय दी एवं होरिया गायन भी किया| कार्यक्रम में राजीव गाँधी बस्ती के भैया यशवर्धन का नीट में चयन होने पर उनक सम्मान भी किया गया जो वर्तमान में उदयपुर के सरकारी महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं|

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गजेन्द्र जी परमार (फिजियो), राजेंद्र जी एवं लाल मैदान प्रभात फेरी टोली की सदस्य शर्मीला जी, अनिरुद्ध जी चौहान एवं उनके सहयोगी उपस्थित रहे|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के शिक्षण सहयोग से संचालित रा प्रा विद्यालय भूरीबेरी में भामशाहों द्वारा सामग्री का वितरण.

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के शिक्षण सहयोग द्वारा संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूरीबेरी में राजस्थान के मुख्यमंत्री “श्री अशोक गहलोत जी” की प्रेरणा से “भारत सेवा संस्थान” के प्रभारी अधिकारी “श्री नरपत जी कच्छावाह” द्वारा 139 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर का वितरण किया गया एवं विद्यालय में बच्चों की डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में “लक्ष्मी देवी जी” द्वारा एलईडी टीवी व “अक्षय पात्र फ़ाउन्डेशन” द्वारा सभी बच्चों को कच्ची राशन सामग्री का किट वितरित किया गया|

कार्यक्रम में पूर्व सीबीओ श्री प्रहलाद जी गोयल, सीबीओ कार्यालय के श्री हनुमान जी चौधरी, श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल जी गुर्जर, सचिव श्री नाथुसिंह जी छाबा, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप जी लिम्बा, सह सचिव श्री बालीसिंह जी, एसएमसी सदस्य श्री उदाराम जी उपस्थित रहे|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

संस्कार केंद्र पर सहभोज का कार्यक्रम

सामाजिक एकता एवं समरसता की आवश्यकता सभी स्थानों पर हैं| सामाजिक एकता के माध्यम से ही एक मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना की जाती सकती हैं| इसी भावना को ध्यान में रखते हुए श्री माधव सेवा समिति द्वारा चलाए जाने वाले संस्कार केन्द्रों पर सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं| इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के मन में हम सभी एक समान हैं, यहाँ न कोई छोटा हैं ना कोई बड़ा हैं की भावना विकसित की जाती हैं| समाज में उंच नीच, जातिगत विभेदों को समाप्त करने के उद्धेश्य से ही जोधपुर शहर के भगत की कोठी क्षेत्र में चलने वाले संस्कार केन्द्रों के सभी बच्चों ने केंद्र शिक्षक की प्रेरणा से सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया| केंद्र के सभी बच्चें अपने अपने घरों से रोटियाँ एवं सब्जियाँ बनवा कर लाये जिन्हें केंद्र में ही एक बड़े से पात्र में मिला दिया गया एवं सभी बच्चो को बाँट दिया गया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87