खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया।

 

श्री माधव सेवा समिति ,जोधपुर की ओर से दिनांक 13/01/2023 सायं 5:30 बजे शुक्रवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स रेजीडेंसी रोड रातानाडा जोधपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रार्थना व अष्टादशश्लोकी गीता, जिलो के नाम,पहाड़े, योग व वर्गो की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पधारे गये अतिथियो का परिचय व स्वागत किया गया। परमार्थम् जयपुर से श्री संजय जी ,श्री अंकुश जी ,श्री अर्पित जी भारत विकास परिषद से श्री जगदीश जी शर्मा,श्री सुरेशचंद्र भूतडा, श्री सम्पत जी,आई बैंक सोसायटी से श्री राजेन्द्र जी जैन आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे श्रीमान अनिल जी गोयल ने श्री माधव सेवा समिति के कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

श्री अंकुश जी ताम्बी ने जयपुर के सभी 130 संस्कार केंद्र व नीट, आई आई टी कोचिंग सेंटर की जानकारी प्रदान की। कबड्डी में प्रथम स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूरी बेरी व
द्वितीय स्थान के.के.कॉलोनी केंद्र का रहा। खो-खो में प्रथम स्थान के.के.कॉलोनी केंद्र का रहा।
लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर राजकीय प्रथामिक विद्यालय भूरी बेरी व द्वितीय स्थान के.के. कॉलोनी केंद्र का रहा।

प्रथम व द्वितीय स्थान में आने भैया और बहिनो को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिया गया। स्व.बद्रीनाथ मुंदड़ा के परिवार के तरफ से 10 कम्बल,श्री सत्यनारायण जी जोशी, श्री मनीष दत्त जोशी व श्री अपूर्व मेहता के परिवार के तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई| कार्यक्रम के अंतिम में श्री माधव सेवा समिति के सदस्य श्रीमान निर्मल जी व्यास ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

 

 


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

चिकित्सा जांच शिविर

चिकित्सा जांच शिविर

स्वस्थ बचपन
आज तेरापंथी जैन संघ द्वारा कच्ची बस्तियों के 45 गंभीर रोगों से ग्रस्त भैया -बहनों का निशुल्क मेडिकल चेकअप व उनके लिए उचित उपचार की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में श्री माधव सेवा समिति द्वारा चलने वाले केंद्रों के माध्यम से भैया बहनों को स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए अणु विभा केंद्र मालवीय नगर लाया गया। मालवीय नगर स्थितआचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सैंटर पर इन बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जाँच की गई।स्वस्थ बचपन योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री माधव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में घर-घर जाकर गंभीर रोगग्रस्त बच्चों का चयन कर मालवीय नगर तक लाने लेजाने की व्यवस्था की।वहां व्यवस्थाओं में भी पूर्ण सहयोग रहा ।तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त सभी बच्चों को आगे भी स्वास्थ्य उपचार की पूर्ण सुविधा उपलब्ध होती रहेगी ऐसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया है। श्री माधव सेवा समिति हृदय से व्यक्त करती है।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

नवरात्री के उपलक्ष में किया कन्या पूजन का कार्यक्रम

पूरे देश में भारतीय नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्री प्रारम्भ हो गई, इसी को लेकर श्री माधव सेवा समिति जोधपुर में चलने वाले विभिन्न संस्कार केन्द्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के कई भामाशाहों ने देवी स्वरूपी कन्याओं का पूजन किया एवं उनको प्रशाद वितरित किया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

नववर्ष पूर्व संध्या पर निकली भगवा रैली

भारतीय नववर्ष एवं विक्रमी संवत 2079 की पूर्व संध्या पर श्री माधव सेवा समिति जोधपुर में भगत की कोठी क्षेत्र में संचालित संस्कार केंद्र पर अध्ययनरत भैया बहिनों द्वारा भगवा रैली निकली गई| रैली का प्रारम्भ समिति के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रारम्भ होकर पूरे क्षेत्र में घूमी|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

परमार्थम् द्वारा संचालित बीकानेर के सभी माधव संस्कार केन्द्रों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई |

28 फ़रवरी 2023 परमार्थम् द्वारा संचालित बीकानेर के सभी माधव संस्कार केंद्र/ कोचिंग/विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं, भाग प्रभारीयों कि मासिक बैठक संस्कार विश्व भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय, भीनासर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता श्री देवारामजी भाई साहब ने कि, व मुख्य वक्ता श्री मधुसूदन जी भाई साहब रहे! इस दौरान देवारामजी भाई साहब ने कार्य कि गुणवत्ता से सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डाला व मधुसूदन जी ने मासिक गीत का अभ्यास करवाया व संस्था के उद्देश्य व शिक्षिकाओं के उद्देश्य से सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डाला! श्री देवारामजी व श्री मधुसूदन जी का परमार्थम् टीम बीकानेर कि तरफ से हार्दिक आभार जो आप अपना अमूल्य समय निकाल कर पधारे व अपना मार्गदर्शन प्रदान किया!


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

बच्चों को अल्पाहार कराकर पाठ्य सामग्री भेंट कर सेवा की गई |


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

बाबा साहेब की 131वीं जयंती मनाई

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित विभिन्न संस्कार केन्द्रों पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती बड़े हश्रोल्लास के साथ मनाई गई| बच्चों ने बाबा साहेब के चित्र अपने हाथो से कागज पर उकेरे| वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्षों, उनकी सफलता के बारे में बच्चों को जानकारी दी एवं उनके आदर्शों व सिधान्तों के बारे में बताया व जातिवाद से दूर सभी एक सामान हैं यह शिक्षा दी|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

भारत विकास परिषद् द्वारा बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया

जोधपुर के मामा अछ्लेश्वर नगर सांगरिया में संचालित माधव संस्कार केंद्र पर भारत विकास परिषद् की सरस्वती नगर शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा संस्कार केंद्र के बच्चों को स्कूल बैग, वाटर बोतल, टिफ़िन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी की सामग्री एवं बिस्कुट का वितरण किया गया| इन वंचित बस्तियों के बच्चों को शिक्षा के प्रति लगन देख सभी आये हुए अतिथि हर्षित हुए, केंद्र के भैया बहिनों ने उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया तथा उनसे बातचीत की| देश के राज्य एवं राजधानियाँ, राजस्थान के जिले एक श्वास में सुनाकर सभी का मन प्रसन्न कर दिया| वितरण के इस कार्यक्रम में तकीनीकी शिक्षा निदेशालय राजस्थान के श्री अंशु जी सहगल, MBM इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री अनिल जी गुप्ता एवं अन्य कर्यकर्तागण उपस्थित रहे|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को राहत दिलाने के लिए पानी की बोतल का वितरण किया गया

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के आर्थिक सहयोग से पाक विस्थापित भील बस्ती में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर कालीबेरी में अध्ययनरत सभी भैया बहिनों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए मुम्बई के उद्यमी श्री राज जी अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी जी ने मिल्टन की पानी की बोतल वितरित की| राज जी एवं उनकी धर्मपत्नी जी को श्री माधव सेवा समिति का कार्य बहुत अच्छा लगा एवं भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का वादा किया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

मई माह की मासिक बैठक एवं शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

“परमार्थंम” श्री माधव सेवा समिति, जोधपुर की मासिक बैठक दिनांक 15 मई 2022 को सुबह 10:30 बजे से सायं 5:15 बजे तक समिति के क्षेत्रीय कार्यालय “ॐ भवन, जोगमाया कॉलोनी” भगत की कोठी में समपन्न हुई| बैठक में सभी केंद्र प्रमुखों, भाग प्रभारियों ने आगामी माह के बिन्दुओं पर चर्चा की|

बैठक के निम्न बिंदु रहे :-

  1. केन्द्रों की वार्षिक परीक्षा दिनांक 16 मई से 21 मई के बीच करवाना एवं परीक्षा का परिणाम तैयार करना|
  2. दिनांक 21 मई से 4 जून तक सभी केन्द्रों का अभिरुचि शिविर लगाना एवं भैया बहिनों को कलात्मक कार्य सिखाना|
  3. दिनांक 2 जून को महाराणा प्रताप की जयंती केन्द्रों पर मनाना|
  4. दिनांक 5 जून से 14 जून तक केन्द्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रखना|
  5. दिनांक 15 जून से 19 जून तक 5 दिवसीय वार्षिक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना|
  6. दिनांक 20 जून से पुनः केंद्र विधिवत रूप से प्रारम्भ करना एवं संपर्क के माध्यम से संख्या बढ़ाने का प्रयास करना|
  7. बस्तियों में केन्द्रों की संख्या को बढ़ाना
  8. 21 जून को सभी केन्द्रों पर विश्व योग दिवस मनाना|
  9. बैठक में शिक्षकों की प्रार्थना प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे कालीबेरी विद्यालय की शिक्षिका कंचन जी प्रथम, मवड़ीयों की घाटी की शिक्षिका विजयलक्ष्मी जी द्वितीय एवं सांगरिया केंद्र की शिक्षिका रिदु जी तृतीय स्थान पर रही|

Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87