Navaraatri Kanya Poojan Kaaryakram (Ratanaada Bhaag)

परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति जोधपुर

रातानाडा भाग के सांसी कॉलोनी में श्री लक्ष्मी जी हेमावत केंद्र पर
भाग स्तर का सामूहिक नवरात्रि उत्सव कन्या पूजन आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती एवं मां भारती के तस्वीर के आगे दीप मंत्र एवं संपूर्ण प्रार्थना कर सभी केंद्रों के द्वारा सांस्कृतिक और जो केंद्रों पर सिखाया है उसकी बच्चो के द्वारा प्रस्तुति की गई जिसमें नृत्य, गीत, भजन गायन, नाटक के माध्यम से क्षेत्र समाज को संदेश दिया गया संस्कार, शिक्षा, स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य के विषय में
श्री राजेश जी खत्री बस्ती पलक, श्री सुरेंद्र जी बोराणा धर्म जागरण प्रमुख के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वाद प्रदान किया एवं कन्या पूजन करके आशीर्वाद लिया।

श्री ऋतुराज जी नगर सह कार्यवाह क्षेत्र में परिवार जनों से संपर्क किया एवं कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री शेफाली जी सांखला थाना निर्देशक एयरपोर्ट के द्वारा बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ना और कुछ अच्छा करना सकारात्मक करना उसके विषय में आशीर्वाद दिया।

श्री बाली सिंह जी के द्वारा समिति का कार्य एवं परिचय दिया एवं परसोटाशी करके कन्या पूजन करके आशीर्वाद लिया।

भाग में श्रेष्ठ रूप से केंद्र संचालन करने पर समिति की ओर से श्री सीमा जी श्री नोशरी एवं श्री सपना जी को सोल भेंट करके सम्मानित किया गया।

कल्याण मंत्र करके उत्सव को संपन्न किया गया।

केंद्र प्रमुख के रूप में श्री लक्ष्मी जी, श्री सीमा जी, श्री सपना जी, श्री अंशु जी, श्री मनीष जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री हेमलता जी, श्री सविता जी श्री, नोशरी जी उपस्थित रहे।

अजय सांसी भाग प्रमुख
रातानाडा


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Navaraatri Kanya Poojan Kaaryakram (Soorsagar Bhaag)

151 कन्या पूजन एवम् नवरात्रा महोत्सव। 🙏

कुल संख्या 250 रही

आज दिनाक़ 22 अक्टूबर 2023

पावन धरा अक्षरधाम कालीबेरी के पवित्र पुण्य भूमि पर संतो के आशीर्वाद से परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति संस्कार केंद्र शिक्षण सहयोग द्वारा संचालित सूरसागर भाग के 13 सरकारी विद्यालय एवम् 1 कोचिंग केंद्र का कार्यक्रम समापन हुआ।

👉 मां भगवती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर भया बहनों द्वारा दीप मंत्र बोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सरस्वती वंदना,वेद मंत्र, गुरु मंत्र और प्रतिज्ञा के पश्चात।

पाधरे अतिथियों का परिचय करवाए गया

कार्यक्रम:-
👉मानुष जन्म अनमोल रे भजन,
👉मनसा स्मरणम संस्कृत गीत
👉 अष्टदश: श्लोकी गीता
👉 चरी नृत्य
👉हनुमान भजन एवं श्रीमद् भागवत गीता का 12 अध्याय का भैया बहनों द्वारा (कंठस्थ)प्रस्तुत किया गया ।

👉राज्य एवम् उनके ज़िले -पहाड़े वर्ग ।
👉शारीरिक में योग व्यायाम पिरामिड का प्रदर्शन किया गया ।

कार्यक्रम में परमार्थम श्रीमाधव सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान गोपाल जी गुर्जर , श्री मान बाली सिंह जी उपस्थित रहे । बासनी भाग के प्रभारी- श्रीमान रचित शर्मा उपस्थिति रहे।

नगर के माननीय सरसंचालक जी श्रीमान इंद्र सिंह जी

बौद्धिक प्रमुख श्रीमान दीपक जी बोडा जोधपुर महानगर भाग क्रमांक 1 के सहकार्यवाह (वकील)

एवं महानगर भाग 1 के विद्यार्थी कार्यवाह कुशयाल जी , (मेडिसिन डिपार्मेंट)

साथ ही प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद से महेंद्र उपाध्याय एवं उनके साथी गण,

मेरी भावना एवं विश्व हिंदू परिषद से श्रीमती पवन मिश्रा जी

उपवन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर श्रीमान संदीप कुमार छलनी जी एवम् उनकी भार्या जी।

आदर्श विद्यालय सूरसागर के प्रधानाचार्य जी श्रीमंत तेन सिंह जी सूरसागर के विस्तारक श्रीमान गणपत जी

अन्य सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान घेवर राम जी ,गौतम जी ,भूराराम जी एवं श्रीमान श्याम दास जी उपस्थित रहे

सरकारी विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान गोपाराम जी पालड़ी जाटावास
उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम सफल रहा हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं अक्षरधाम के पूज्य संतों का, धन्यवाद ज्ञापित करते है सभी अतिथियों का , धन्यवाद ज्ञापित करते हैं सभी शिक्षिका बहनों का जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखी ।

तथा धन्यवाद उन सभी प्रबुद्धजनों का जो तन मन धन से सहयोग कर, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परमार्थम श्री माधव सेवा समिति को सेवा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने और समाज को निम्न से श्रेष्ठतम की ओर ले जाने में सफलता दिलाने वालो को।

भारत माता की जय


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Seva karya सेवा कार्य

Seva karya - सेवा कार्य

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर द्वारा कोरोना काल में संस्कार केंद्र के बच्चों की शिक्षा एवं परिवार जनों को जागरुकता के लिए किये जा रहे कार्य पर ई टीवी भारत की एक रिपोर्ट।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Teachers Day and Dr Sarvepalli Radhakrishnan Jayanti 5 sep 2023

परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति, जोधपुर द्वारा आज भारत के द्वितीय राष्ट्रपति तथा प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर आज समिति के कार्यालय “ओम भवन” जोगमाया कॉलोनी, भगत की कोठी में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।
इस समारोह में श्री माधव सेवा समिति में नियमित रूप से सेवाएं देने वाले शिक्षकों को समर्पण वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक माननीय श्री मंगला राम जी, जोधपुर प्रांत सेवा प्रमुख श्री नंदलाल जी भाई साहब उपस्थित रहे तथा इसके साथ ही समर्पण वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष श्री देवेश जी गुप्ता, श्री अरूण जी व अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

The art of living(बाल चेतना शिविर)

(बाल चेतना शिविर),जोधपुर 

परमार्थम माधव संस्कार केंद्र द्वारा जोधपुर में संचालित विद्यालय में “The art of living” जोधपुर से  डा.कुसुम कछवाहा  और दिनेश जी और  महावीर जी का आना हुआ और बच्चों को ध्यान योग और महाराणा प्रताप का गीत सुनाया राम,राम का उच्चारण करवाया गया और अच्युतम केशवम का गीत सुनाया और बच्चों और माता-पिता को योग करने पर बहुत अच्छा लगा अध्यापक को भी अच्छा लगा,

आज भैया बहनों को साई धाम मंदिर में लेकर गए वहा द आर्ट ऑफ लिविंग से पियूष जी सर व हुकमसिंह जी सर का आना हुआ ।

उन्होंने भैया बहिनों को योग, प्राणायाम और आसान करवाए।

विभिन्न प्रकार के खेल भी करवाए गए। आज हमारे विद्यालय में the art of living जोधपुर से  डा.कुसुम कछवाहा  और  महावीर जी का आना हुआ और  कुसुम दीदी ने कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को योग और राम का एक गीत सुनाया और बच्चों को गेम खिलाया और महावीर जी सर कक्षा 1से 5 तक बच्चों को योग और कहानी सुनाई और बच्चों को गेम खिलाया बहुत अच्छा लगा अध्यापक को भी अच्छा लगा |

 


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Yoga Divas

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन माधव संस्कार केन्द्र के बच्चों ने किये योगासन*:-
जैसे-जैसे अनलॉक की परिस्थितियों में छूट मिल रही है वैसे वैसे ही माधव संस्कार केंद्रों पर भी कक्षाएं पुनः प्रारंभ कर दी गई हैं । पहले दौर में पिछले 15दिनों में बच्चों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया था साथ ही माता-पिता को भी कोरोना के विषय में जागरूक किया गया। अब पुनः पिछले 3 दिनों से संस्कार केंद्रों को नए स्वरूप में प्रारंभ किया गया है पहले सामान्यता 30 से 40 बच्चों की उपस्थिति केंद्रों पर रहा करती थी, अब उस संख्या को चार हिस्सों में बांटकर 8 से 10 बच्चों को 1 घंटे के लिए पढ़ाई हेतु बुलाया जाता है ।उसके पश्चात दूसरे घंटे में अन्य 8 से 10 बच्चों को बुलाया जाता है ।इस प्रकार सभी बच्चों को 2 दिन के अंतर से बुलाकर उनकी पढ़ाई कराई जाती है। साथी उनको गृह कार्य भी दिया जाता है। इस प्रकार इन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था को इस कोविड-19 की परिस्थिति में चलाने का प्रयास चल रहा है । आज योग दिवस के दिन इन केंद्रों के बच्चों ने कुछ योगासन किए योगासन के चित्र संलग्न है-


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

अप्रैल माह की मासिक बैठक एवं शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर की अप्रैल माह की मासिक बैठक एवं शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समिति के केंद्रीय कार्यालय में हुआ, जिसके चर्चा सत्र में  सिद्धार्थ क्लॉथ बैंक के संयोजक पारस जी आंचलिया ने स्वावलंबन के विषय पर चर्चा की एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग, जोधपुर के कार्यकर्ता डॉक्टर कुसुम कच्छवाहा, देविका जी, आशा जी, दिनेश जी ने जोधपुर में संचालित सभी संस्कार केन्द्रों का परिचय लिया व उनसे चर्चा की|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

आर्ट ऑफ़ लिविंग ने किया योग शिविर का आजोयन

आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आर्ट ऑफ़ लिविंग जोधपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर शहर में संचालित होने वाले विभिन्न संस्कार केन्द्रों पर योग एवं आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया गया| संस्कार केन्द्रों के बच्चों को योग एवं आध्यात्म के बारे में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी एवं फलों का भी वितरण किया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

कच्ची बस्तियों में राशन सामग्री वितरण

अभी अभी भैरुँ बस्ती सांगानेर,जयपुर के क्षैत्र में रा. स्व. संघ के विभाग प्रचारक श्री विनायक जी एवं भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट , श्री माधव सेवा समिति के अनिलजी सैनी एवं 17 कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में लगभग 100 घरों में सूखी राशन सामग्री वितरित की गई है। मौसम खराब होने के कारण वितरण में थोडी रुकावट आई है, जैसे ही मौसम ठीक होगा तुरंत शेष सामग्री का वितरण किया जाऐगा। सामग्री वितरण के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।उनका आग्रह है कि आपके लिये जितनी बस्तियों में संभाल संभव है उतना जिम्मा आप ले सकते हैं। अनुमान है कि लगभग इस क्षैत्र में 10 बस्तियां हैं जिनमें 500के आसपास घर हैं उन तक सामग्री का वितरण का जिम्मा हम आप सबके सहयोग से करेंगे।आगे की सूचनाएं आपको प्रेषित करते रहेंगें।आज इस वितरण एवं पैकिंग कार्य में विभाग कार्यवाह श्री महेन्द्रसिंह जी,इस क्षेत्र में संस्कार केंद्र का संचालन करने वाली श्रीमती रेखाजी सैन का विशेष योगदान रहा।

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट

गरीब व वंचित बस्तियों में शिक्षा से जो बच्चे नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य करती है परंतु आज पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है और हमें सभी को घरों में रहने का मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा आग्रह किया गया है परंतु एक प्रश्न खड़ा होता है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अगर कार्य नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या? ऐसे परिवारों के लिए भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर द्वारा उन्हें 7 दिनों की सूखी राशन सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सभी कार्य आप सभी श्रेष्ठ जनों के सहयोग से ही संपन्न हो पाते हैं। क्या आप भी इस पुनीत कार्य में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर सकते हैं इस निमित्त आपके सम्मुख निवेदन कर रहे हैं।एक परिवार को 7 दिन के राशन का अनुमान लगभग 1100 रुपये है , जिसका अनुमान लगभग निम्न प्रकार से है–
1-आटा पैकेट 10 किलो ₹300
2-चावल ढाई किलो ₹120
3-चीनी 2 किलो ₹80
4-सौ ग्राम लाल मिर्च ₹30
5-नमक 20
6-चाय पत्ती 25
8-हल्दी ₹20
9-धनिया ₹20
10-दाल 2 किलो ₹180
11-आलू-50
12-प्याज-50
13-तेल एक लीटर-110
14-दलिया 2 किलो ₹80
सभी वस्तुओं का अनुमानित मूल्य है ₹1085
आप अपना सहयोग निम्न खाते में सीधा जमा करा सकते हैं।

Bhagwan mahaveer child welfare trust
SBI – 37287115852
IFSC – SBIN0015515
Kailash Puri, Tonk Road, Jaipur

shri madhav seva samiti
C/A Account no. 6911929942
Ifsc-KKBK0003719
Kotak Mahindra Bank

निवेदक-
अनुज कुमार जैन-
संजय कुमार – 9928521100
अनिल कुमार सैनी – 8560000084

Website: www.smssamiti.org
Facebook: https://www.facebook.com/madhavsevasamiti/
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCo7JFcG-IRzYN8jD1SVq_AQ
Linkedin: https://www.linkedin.com/company/shri-madhav-seva-samiti/


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

केन्द्रों के बच्चों ने किया भ्रमण

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर द्वारा मामा अछ्लेश्वर नगर सांगरिया में संचालित माधव संस्कार केंद्र के भैया बहिनों ने भ्रमण का कार्यक्रम किया| जिसमे बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87