*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन माधव संस्कार केन्द्र के बच्चों ने किये योगासन*:-
जैसे-जैसे अनलॉक की परिस्थितियों में छूट मिल रही है वैसे वैसे ही माधव संस्कार केंद्रों पर भी कक्षाएं पुनः प्रारंभ कर दी गई हैं । पहले दौर में पिछले 15दिनों में बच्चों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया था साथ ही माता-पिता को भी कोरोना के विषय में जागरूक किया गया। अब पुनः पिछले 3 दिनों से संस्कार केंद्रों को नए स्वरूप में प्रारंभ किया गया है पहले सामान्यता 30 से 40 बच्चों की उपस्थिति केंद्रों पर रहा करती थी, अब उस संख्या को चार हिस्सों में बांटकर 8 से 10 बच्चों को 1 घंटे के लिए पढ़ाई हेतु बुलाया जाता है ।उसके पश्चात दूसरे घंटे में अन्य 8 से 10 बच्चों को बुलाया जाता है ।इस प्रकार सभी बच्चों को 2 दिन के अंतर से बुलाकर उनकी पढ़ाई कराई जाती है। साथी उनको गृह कार्य भी दिया जाता है। इस प्रकार इन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था को इस कोविड-19 की परिस्थिति में चलाने का प्रयास चल रहा है । आज योग दिवस के दिन इन केंद्रों के बच्चों ने कुछ योगासन किए योगासन के चित्र संलग्न है-
Yoga Divas
Home » LATEST EVENTS » Yoga Divas