(बाल चेतना शिविर),जोधपुर
परमार्थम माधव संस्कार केंद्र द्वारा जोधपुर में संचालित विद्यालय में “The art of living” जोधपुर से डा.कुसुम कछवाहा और दिनेश जी और महावीर जी का आना हुआ और बच्चों को ध्यान योग और महाराणा प्रताप का गीत सुनाया राम,राम का उच्चारण करवाया गया और अच्युतम केशवम का गीत सुनाया और बच्चों और माता-पिता को योग करने पर बहुत अच्छा लगा अध्यापक को भी अच्छा लगा,
आज भैया बहनों को साई धाम मंदिर में लेकर गए वहा द आर्ट ऑफ लिविंग से पियूष जी सर व हुकमसिंह जी सर का आना हुआ ।
उन्होंने भैया बहिनों को योग, प्राणायाम और आसान करवाए।
विभिन्न प्रकार के खेल भी करवाए गए। आज हमारे विद्यालय में the art of living जोधपुर से डा.कुसुम कछवाहा और महावीर जी का आना हुआ और कुसुम दीदी ने कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को योग और राम का एक गीत सुनाया और बच्चों को गेम खिलाया और महावीर जी सर कक्षा 1से 5 तक बच्चों को योग और कहानी सुनाई और बच्चों को गेम खिलाया बहुत अच्छा लगा अध्यापक को भी अच्छा लगा |




Dotsquares Ltd.