ये बच्चे संसाधनों से दूर हैं फिर भी आज देखकर लग रहा है कि माधव सेवा समिति के प्रयासों के परिणामस्वरूप इन बच्चों की प्रतिभा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।इन बस्तियों के जो भी बच्चे 8वीं पास कर लेंगे, हम उन सभी बच्चों के स्किल डवलपमेंट के कोर्स कराने का पूरा खर्चा उठायेंगे।
TESTIMONIAL
इंजीनियर अनुराग अग्रवाल
चेयरमैन आर्या इंजीनियरिंग ग्रुप आफ कालेज, जयपुर
कन्हैया लाल बेरवाल
महानिदेशक डा. बी आर अंबेडकर पीठ,राजस्थान
आज सबसे अधिक आवश्यकता इन वंचित बस्तियों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने की है।इस कार्य को माधव सेवा समिति प्रयास पूर्वक कर रही है, इसके लिए समिति धन्यवाद की पात्र है।
डा.अशोक लाहोटी
पूर्व मेयर,जयपुर
जिन वंचित बस्तियों के बच्चों के बीच माधव सेवा समिति शिक्षा, संस्कार के साथ साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगी है ।नगर निगम जयपुर इस कार्य हेतु अपने 300 से अधिक कम्युनिटी सेंटर देने के लिये प्रस्तुत है, समिति जहाँ चाहे वहां इस प्रकार के शिक्षा व संस्कार केन्द्र संचालित कर सकती है।
सी ए राजेश मंगल
डाइरेक्टर, भारत पैट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड
वंचित बस्तियों के बच्चों को माधव सेवा समिति के माध्यम से जो संस्कार दिये जा रहे हैं , उसे देखकर लगता है कि इन बच्चों पर यदि ढंग से प्रयास किया जाये तो ये बच्चे भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।