बासनी-भाग का नवरात्रा-महोत्सव एवं कन्यापूजन कार्यक्रम
परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति, जोधपुर द्वारा बासनी-भाग में संचालित संस्कार केंद्रों जिनमें 7 माधव संस्कार केन्द्र (कक्षा 1 से 5), 2 केशव संस्कार केंद्र (कक्षा 6 से 8) एवं 4 विद्यालयों के भैया-बहिनों का सामूहिक नवरात्र-महोत्सव एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम दिनांक 21 अक्टूबर 2023, शनिवार को सायं 5 बजे से 7 बजे तक जोधपुर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात भैया बहनों द्वारा सामूहिक प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में केन्द्रों के भैया-बहिनों द्वारा सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
केंद्रों पर सम्पन्न होने वाले प्रथम परख में स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को आगंतुक अतिथियों द्वारा पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा की ओर से अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जी बिड़ला, उपाध्यक्ष श्री किशनदास जी बिड़ला, प्रकल्प संयोजक श्रीमती शोभा जी आंचलिया एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु, भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रभात जी माथुर, विश्व हिंदू परिषद एवं मेरी भावनाएं संस्थान की ओर से पवन जी मिश्रा, वरिष्ठ LIC बीमा सलाहकार श्री मोती सिंह जी कच्छवाहा, श्री राजेंद्र सिंह जी भाई साहब आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 95 बहिनों का कन्या पूजन किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में आगंतुक अतिथियों द्वारा भैया-बहिनों को प्रसादी एवं भेंट आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कुल बहिनें :- 95
कुल भैया :- 55
कुल अभिभावक एवं अतिथि :- 55
कुल शिक्षक व कार्यकर्ता :- 15
महायोग :- 220