Medical Checkup Camp, Shri Madhav Seva Samiti Jaipur
स्वस्थ बचपन
आज तेरापंथी जैन संघ द्वारा कच्ची बस्तियों के 45 गंभीर रोगों से ग्रस्त भैया -बहनों का निशुल्क मेडिकल चेकअप व उनके लिए उचित उपचार की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में श्री माधव सेवा समिति द्वारा चलने वाले केंद्रों के माध्यम से भैया बहनों को स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए अणु विभा केंद्र मालवीय नगर लाया गया। मालवीय नगर स्थितआचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सैंटर पर इन बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जाँच की गई।स्वस्थ बचपन योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री माधव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में घर-घर जाकर गंभीर रोगग्रस्त बच्चों का चयन कर मालवीय नगर तक लाने लेजाने की व्यवस्था की।वहां व्यवस्थाओं में भी पूर्ण सहयोग रहा ।तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त सभी बच्चों को आगे भी स्वास्थ्य उपचार की पूर्ण सुविधा उपलब्ध होती रहेगी ऐसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया है। श्री माधव सेवा समिति हृदय से व्यक्त करती है।