परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति जोधपुर की ओर से विभिन्न सेवा बस्तियों में सेवा का कार्य चलता है जिसमें प्रमुखता से माधव संस्कार केंद्रों एवं क्षेत्र की राजकीय विद्यालय को अधिकृत करके वहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गतिविधियों पर कार्य किया जाता है यह सभी गतिविधियां कराने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष भ्रमण गतिविधि कराई जाती है जिससे उन्हें कुछ ना कुछ नया जानने को और सीखने को मिले इसी के नियमित जसोल माता एवं नाकोड़ा धाम की यात्रा कराई गई जिसमें उन्हें वहां का अध्यात्मिक और ऐतिहासिक भूमिका बतलाई गई मनोरंजन के लिए उस भीमवाड़ा पार्क में आनंद उत्सव बनाया गया।
शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी जरूरी है जैसे स्नेह मिलन, भ्रमण, प्रशिक्षण वर्ग जिससे एक बेहतरीन व्यक्ति निर्माण होता है और अपने कार्य को बहुत बेहतरीन रूप से परिणाम के साथ करता है जिससे समाज में बदलाव आता है इसी के नियमित परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति समाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए विभिन्न बस्तीए जैसे शिक्षा के रूप से, संस्कार के रूप में, अध्यात्मिक के रूप में कार्य करती आ रही है जिसके कारण उन बस्तियों में धीरे-धीरे बदलाव नजर आ रहा है बच्चों में अच्छे संस्कार अध्यात्मिक की जानकारी स्वावलंबन बढ़ रहा है और वह समाज क्षेत्र विकास की और मुख्यधारा की ओर तेजी से विकसित कर रहे हैं।
इस वर्ष की भ्रमण यात्रा में शिक्षकों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी यात्रा में शामिल हुए अतिथि के रूप में जिससे एक बहुत बड़े परिवार का स्वरूप नजर आया।
इस यात्रा में सभी भागों के प्रभारी श्री पूजा जी श्री पूरण जी श्री रोचित जी श्री अजय जी उपस्थित रहे यात्रा का मार्गदर्शन समिति के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप लिम्बा ने किया यात्रा का अगवानी श्री बाली सिंह जी जोधपुर शहर प्रभारी एवं सचिव के द्वारा की गई।