श्री माधव सेवा समिति, जोधपुर की अप्रैल माह की मासिक बैठक एवं शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के क्षेत्रीय कार्यालय “ओम भवन, जोगमाया कॉलोनी” भगत की कोठी में प्रातः 10:30 से लगाकर सायं 5:00 तक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ वंदना से हुआ, इसके पश्चात टीकम जी, रोचित जी, पूरण जी ने पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करवाई, अष्टादश श्लोकी गीता एवं वंदना का अभ्यास भी करवाया तथा आगामी माह के कार्यक्रमों की चर्चा भी की। चर्चा सत्र में “श्री पारस जी आंचलिया” जिन्होंने स्वावलम्बन का विषय लिया, जोधपुर आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता श्रीमति डॉक्टर कुसुम कच्छवाहा ,देविका जी, आशा जी व दिनेश जी एवं अनिल जी भाईसाहब उपस्थित रहें, सभी केन्द्र के कार्य की जानकारी ली व परिचय किया व उपस्थित सभी केंद्र प्रमुखों पर प्रभारियों आदि से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
बैठक में सभी केंद्र प्रमुखों एवं प्रभारियों ने साथ में भोजन किया।







Dotsquares Ltd.