विनोद जी गर्ग द्वारा उनके जन्मदिन पर 25 टेबल भेंट
2 जनवरी 2018 को माधव संस्कार केंद्र ,टीला नंबर 3,जवाहर नगर ,जयपुर,प्रकल्प पर श्रीमान विनोद जी गर्ग आप फर्नीचर व्यवसायी हैं पधारे ।आजआपने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर जयपुर में चलने वाले सभी प्रकल्पों हेतु 25 छोटी स्टडी टेबल चित्र रखने हेतु प्रदान की ।आपके साथ आपकी धर्म पत्नी ,पुत्र सक्षम, पुत्रीअवनी,एवं बैंगलुरू से आपकी सालीजी पूनम जो विप्रो में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं भी बच्चों के साथ विनोदजी का जन्मदिन मनाने पधारे। इसी अवसर पर श्रीमान निशांत जी शर्मा आप आंध्रा बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं ,श्रीमान सतीश जी अग्रवाल आप राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर हैंभी बिशेष रुप से उपस्थित थे। श्रीमान संजय जी ,नवीन जी ,सरोज जी ,अनिल जी एवं अन्य समाज के बंधु भी उपस्थित थे ।विनोद जी को धन्यवाद जिन्होने अपना जन्मदिन इन अभावग्रस्त बच्चों के साथ मनाया एवं उन्हें पढाई सामग्री प्रदान की।