151 कन्या पूजन एवम् नवरात्रा महोत्सव। 🙏
कुल संख्या 250 रही
आज दिनाक़ 22 अक्टूबर 2023
पावन धरा अक्षरधाम कालीबेरी के पवित्र पुण्य भूमि पर संतो के आशीर्वाद से परमार्थम् श्री माधव सेवा समिति संस्कार केंद्र शिक्षण सहयोग द्वारा संचालित सूरसागर भाग के 13 सरकारी विद्यालय एवम् 1 कोचिंग केंद्र का कार्यक्रम समापन हुआ।
👉 मां भगवती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर भया बहनों द्वारा दीप मंत्र बोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सरस्वती वंदना,वेद मंत्र, गुरु मंत्र और प्रतिज्ञा के पश्चात।
पाधरे अतिथियों का परिचय करवाए गया
कार्यक्रम:-
👉मानुष जन्म अनमोल रे भजन,
👉मनसा स्मरणम संस्कृत गीत
👉 अष्टदश: श्लोकी गीता
👉 चरी नृत्य
👉हनुमान भजन एवं श्रीमद् भागवत गीता का 12 अध्याय का भैया बहनों द्वारा (कंठस्थ)प्रस्तुत किया गया ।
👉राज्य एवम् उनके ज़िले -पहाड़े वर्ग ।
👉शारीरिक में योग व्यायाम पिरामिड का प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम में परमार्थम श्रीमाधव सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान गोपाल जी गुर्जर , श्री मान बाली सिंह जी उपस्थित रहे । बासनी भाग के प्रभारी- श्रीमान रचित शर्मा उपस्थिति रहे।
नगर के माननीय सरसंचालक जी श्रीमान इंद्र सिंह जी
बौद्धिक प्रमुख श्रीमान दीपक जी बोडा जोधपुर महानगर भाग क्रमांक 1 के सहकार्यवाह (वकील)
एवं महानगर भाग 1 के विद्यार्थी कार्यवाह कुशयाल जी , (मेडिसिन डिपार्मेंट)
साथ ही प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद से महेंद्र उपाध्याय एवं उनके साथी गण,
मेरी भावना एवं विश्व हिंदू परिषद से श्रीमती पवन मिश्रा जी
उपवन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर श्रीमान संदीप कुमार छलनी जी एवम् उनकी भार्या जी।
आदर्श विद्यालय सूरसागर के प्रधानाचार्य जी श्रीमंत तेन सिंह जी सूरसागर के विस्तारक श्रीमान गणपत जी
अन्य सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान घेवर राम जी ,गौतम जी ,भूराराम जी एवं श्रीमान श्याम दास जी उपस्थित रहे
सरकारी विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान गोपाराम जी पालड़ी जाटावास
उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम सफल रहा हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं अक्षरधाम के पूज्य संतों का, धन्यवाद ज्ञापित करते है सभी अतिथियों का , धन्यवाद ज्ञापित करते हैं सभी शिक्षिका बहनों का जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखी ।
तथा धन्यवाद उन सभी प्रबुद्धजनों का जो तन मन धन से सहयोग कर, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परमार्थम श्री माधव सेवा समिति को सेवा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने और समाज को निम्न से श्रेष्ठतम की ओर ले जाने में सफलता दिलाने वालो को।
भारत माता की जय