श्री माधव सेवा समिति जोधपुर दिनांक 05 मार्च 2023 को मासिक प्रशिक्षण व बैठक समिति के क्षेत्रीय कार्यालय *ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में प्रातः 10:30 से सायं 5:30 तक चली।
प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक प्रार्थना अभ्यास कर किया गया। जिसमें सभी केंद्र प्रमुखों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी, नैतिक शिक्षा एवं आगामी पर्व-त्यौहार-जयंती व मासिक पाठ्यक्रम प्रभारियों के माध्यम से बताया गया।
श्रीमान बाली सिंह जी ने सभी शिक्षकों से मासिक वृत निवेदन किया तथा वर्तमान में चल रहे सभी केंद्रों की स्थिति जानी सभी शिक्षकों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर उनकी बातें सुनी तथा समाधान किया l
महावीर राम रसोड़ा की ओर से सभी शिक्षकों को होली के अवसर पर भोजन कराया,सभी प्रभारी अतिथि एवं शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व मनाया व अभिनंदन किया तथा आगामी दिनों में वन भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी शिक्षकों को जसोल माता के दर्शन कराए जाएंगे
परमार्थम् जयपुर से श्री नवीन शर्मा ने विशेषकर ऑनलाइन उपस्थित लेना, कार्य को तकनीकी माध्यम से किस तरह से बेहतर करना और प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न मार्गदर्शन दिया।
श्री हेमंत सिंह जी निजी स्कूल संचालक जो लंबे समय से समिति के सदस्य रहे हैं समय-समय पर समिति को अपनी ओर से भरपूर सहयोग करते हैं उन्होंने सभी शिक्षकों को होली का अर्थ समझाया और निवेदन किया कि जो पूर्व में कुछ भी घटना कुछ भी हो रखा है उसे भुलाकर इस रंगों के त्यौहार को मनाये और सभी के साथ सुख-दुख साझा करके सभी को अपना समझे।
श्री रणवीर सिंह जी राठौड़ नगर कार्यवाह रातानाडा नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर महानगर के उन्होंने संघ की कार्यपद्धति संरचना एवं संघ का उद्देश्य क्या है, शिक्षकों को अवगत करवाया है तथा जीवन में शरिरिक गतिविधियों का महत्व बताया और और आग्रह किया कि जो संस्कार का निर्माण होता है वह कम उम्र से ही प्रारंभ हो जाता है जब कम उम्र में बच्चे को अच्छे संस्कार मिलते हैं तो वह देश समाज में परिवर्तन करने की क्षमता रखते है आज संस्कार निर्माण की केंद्र इकाई संस्कार केंद्र है जो आज जोधपुर के अनेक स्थानों पर चल रहें हैं
प्रभारी पूजा जी, रोचित जी, पूरण जी अजय जी उपस्थित रहे एवं कल्याण मंत्र कर मासिक बैठक संपन्न की गई।