“परमार्थंम” श्री माधव सेवा समिति, जोधपुर की मासिक बैठक दिनांक 15 मई 2022 को सुबह 10:30 बजे से सायं 5:15 बजे तक समिति के क्षेत्रीय कार्यालय “ॐ भवन, जोगमाया कॉलोनी” भगत की कोठी में समपन्न हुई| बैठक में सभी केंद्र प्रमुखों, भाग प्रभारियों ने आगामी माह के बिन्दुओं पर चर्चा की|
बैठक के निम्न बिंदु रहे :-
- केन्द्रों की वार्षिक परीक्षा दिनांक 16 मई से 21 मई के बीच करवाना एवं परीक्षा का परिणाम तैयार करना|
- दिनांक 21 मई से 4 जून तक सभी केन्द्रों का अभिरुचि शिविर लगाना एवं भैया बहिनों को कलात्मक कार्य सिखाना|
- दिनांक 2 जून को महाराणा प्रताप की जयंती केन्द्रों पर मनाना|
- दिनांक 5 जून से 14 जून तक केन्द्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रखना|
- दिनांक 15 जून से 19 जून तक 5 दिवसीय वार्षिक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना|
- दिनांक 20 जून से पुनः केंद्र विधिवत रूप से प्रारम्भ करना एवं संपर्क के माध्यम से संख्या बढ़ाने का प्रयास करना|
- बस्तियों में केन्द्रों की संख्या को बढ़ाना
- 21 जून को सभी केन्द्रों पर विश्व योग दिवस मनाना|
- बैठक में शिक्षकों की प्रार्थना प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे कालीबेरी विद्यालय की शिक्षिका कंचन जी प्रथम, मवड़ीयों की घाटी की शिक्षिका विजयलक्ष्मी जी द्वितीय एवं सांगरिया केंद्र की शिक्षिका रिदु जी तृतीय स्थान पर रही|