आज जयपुर शहर के जवाहर नगर टीला एवं झालाना बस्ती में कुल 1400 भोजन पैकिट का वितरण श्री माधव सेवा समिति एवं भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने किया।इन सभी टीलों पर समिति के 14 संस्कार केंद्र संचालित हैं।हमारे केंद्र को चलाने वाली बहिनों एवं आंगनवाड़ी की बहिनों ने घर घर संपर्क कर ऐसे परिवारों की सूची बनाई जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है , उन तक आज यह भोजन पैकिट पहुँचाये गये है। टीला अनुसार संख्या निम्न प्रकार से है।
टीला न.-1- 270
टीला न.-2 व 3- 270
टीला न.-5 – 50
टीला न.-6a – 80
टीला न.-6b – 65
टीला न.-7a -188
टीला न.-7b – 80
मुकेश नगर – 120
झालाना – 300
समय के साथ यह संख्या और बढने वाली है।सहयोग की अपेक्षा के साथ।
1400 भोजन पैकिट का वितरण
Home » LATEST EVENTS » 1400 भोजन पैकिट का वितरण