सामाजिक एकता एवं समरसता की आवश्यकता सभी स्थानों पर हैं| सामाजिक एकता के माध्यम से ही एक मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना की जाती सकती हैं| इसी भावना को ध्यान में रखते हुए श्री माधव सेवा समिति द्वारा चलाए जाने वाले संस्कार केन्द्रों पर सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं| इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के मन में हम सभी एक समान हैं, यहाँ न कोई छोटा हैं ना कोई बड़ा हैं की भावना विकसित की जाती हैं| समाज में उंच नीच, जातिगत विभेदों को समाप्त करने के उद्धेश्य से ही जोधपुर शहर के भगत की कोठी क्षेत्र में चलने वाले संस्कार केन्द्रों के सभी बच्चों ने केंद्र शिक्षक की प्रेरणा से सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया| केंद्र के सभी बच्चें अपने अपने घरों से रोटियाँ एवं सब्जियाँ बनवा कर लाये जिन्हें केंद्र में ही एक बड़े से पात्र में मिला दिया गया एवं सभी बच्चो को बाँट दिया गया|