श्री माधव सेवा समिति जोधपुर के आर्थिक सहयोग से पाक विस्थापित भील बस्ती में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर कालीबेरी में अध्ययनरत सभी भैया बहिनों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए मुम्बई के उद्यमी श्री राज जी अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी जी ने मिल्टन की पानी की बोतल वितरित की| राज जी एवं उनकी धर्मपत्नी जी को श्री माधव सेवा समिति का कार्य बहुत अच्छा लगा एवं भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का वादा किया|


Dotsquares Ltd.