भारतीय नववर्ष एवं विक्रमी संवत 2079 की पूर्व संध्या पर श्री माधव सेवा समिति जोधपुर में भगत की कोठी क्षेत्र में संचालित संस्कार केंद्र पर अध्ययनरत भैया बहिनों द्वारा भगवा रैली निकली गई| रैली का प्रारम्भ समिति के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रारम्भ होकर पूरे क्षेत्र में घूमी|


Dotsquares Ltd.