पूरे देश में भारतीय नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्री प्रारम्भ हो गई, इसी को लेकर श्री माधव सेवा समिति जोधपुर में चलने वाले विभिन्न संस्कार केन्द्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के कई भामाशाहों ने देवी स्वरूपी कन्याओं का पूजन किया एवं उनको प्रशाद वितरित किया|


Dotsquares Ltd.