“Lunch for a Cause” from 156 LT AD MSL Regiment and Family Welfare Organizations of Indian Army

Today, 156 LT AD MSL Regiment and Family Welfare Organizations of Indian Army at Mama Achchleshwar Nagar, Sangaria Prabhat Kendra provided food to about 80 children of Sanskar Kendra under “Lunch for a Cause” program.
In this program, Officer in Charge (OIC) of 156 LT AD MSL Regiment of Indian Army Lt Col Nikhil and his wife, Captain Rohit and his team were present along with Balisingh ji, Rochit ji, Ganpat ji, Ridu ji and their family members. contribution received.

 


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Amrit Mahotsav Program Images – 15 august 2022


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Independence day celebrated by children

Independence Day was celebrated by the children of Madhav Sanskar Kendra running through “Bharat Vikas Parishad” and “Shri Madhav Seva Samiti Jodhpur”. Various programs were presented by the children for this purpose. The officers present encouraged the children and inspired them to move forward.

 


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Second turning point

Another important turning point in the work of the Madhav Seva Samiti came in 2012 when Bhagwan Mahavir Child Welfare Trust of Jaipur pledged financial support for the conduct of the school and the ritual centers for the Madhav Seva Samiti Jodhpur. As a result of their financial support, Madhav Seva The work of the committee increased rapidly and the work was expanded in Jaipur and Jodhpur  as well his support As a result of being able to take the task of taking the work across Rajasthan


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Seva karya सेवा कार्य

Seva karya - सेवा कार्य

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर द्वारा कोरोना काल में संस्कार केंद्र के बच्चों की शिक्षा एवं परिवार जनों को जागरुकता के लिए किये जा रहे कार्य पर ई टीवी भारत की एक रिपोर्ट।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

Third turning point

The third important turning point in terms of expansion in the work of Madhav Seva Samiti came in February 2018 when Bharat Petroleum Corporation Limited has provided Madhav Seva Samiti for providing financial support to 35 Sanskar centers in Jaipur, Jodhpur for the Social Responsibility (CSR). Promised As a result, our work today has doubled in Jaipur, Jodhpur compared to last year, as well as a school and sanskar center has started in Bikaner and Sikar.
In the communities where our work is going on, new dimensions are being considered in the expansion of the work and in order to benefit the deprived society more and more.


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया।

 

श्री माधव सेवा समिति ,जोधपुर की ओर से दिनांक 13/01/2023 सायं 5:30 बजे शुक्रवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स रेजीडेंसी रोड रातानाडा जोधपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रार्थना व अष्टादशश्लोकी गीता, जिलो के नाम,पहाड़े, योग व वर्गो की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पधारे गये अतिथियो का परिचय व स्वागत किया गया। परमार्थम् जयपुर से श्री संजय जी ,श्री अंकुश जी ,श्री अर्पित जी भारत विकास परिषद से श्री जगदीश जी शर्मा,श्री सुरेशचंद्र भूतडा, श्री सम्पत जी,आई बैंक सोसायटी से श्री राजेन्द्र जी जैन आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे श्रीमान अनिल जी गोयल ने श्री माधव सेवा समिति के कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

श्री अंकुश जी ताम्बी ने जयपुर के सभी 130 संस्कार केंद्र व नीट, आई आई टी कोचिंग सेंटर की जानकारी प्रदान की। कबड्डी में प्रथम स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूरी बेरी व
द्वितीय स्थान के.के.कॉलोनी केंद्र का रहा। खो-खो में प्रथम स्थान के.के.कॉलोनी केंद्र का रहा।
लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर राजकीय प्रथामिक विद्यालय भूरी बेरी व द्वितीय स्थान के.के. कॉलोनी केंद्र का रहा।

प्रथम व द्वितीय स्थान में आने भैया और बहिनो को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिया गया। स्व.बद्रीनाथ मुंदड़ा के परिवार के तरफ से 10 कम्बल,श्री सत्यनारायण जी जोशी, श्री मनीष दत्त जोशी व श्री अपूर्व मेहता के परिवार के तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई| कार्यक्रम के अंतिम में श्री माधव सेवा समिति के सदस्य श्रीमान निर्मल जी व्यास ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

 

 


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

मासिक प्रशिक्षण बैठक आयोजन हुई समिति के क्षेत्रीय कार्यालय ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में |

दिनांक 12 फरवरी 2023 के दिन मासिक प्रशिक्षण बैठक आयोजन हुई समिति के क्षेत्रीय कार्यालय ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में प्रातः 11:30 से सायं 5:00 तक किया गया।

दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक प्रार्थना अभ्यास कर अभ्यास प्रारंभ किया गया जिसमें सभी केंद्र प्रमुखों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी नैतिक शिक्षा एवं तीज त्यौहार जयंती का मासिक पाठ्यक्रम बताया गया प्रभारियों के माध्यम से।

श्रीमान बाली सिंह जी भाई साहब ने सभी शिक्षकों से मासिक वृत निवेदन किया तथा वर्तमान में चल रहे सभी केंद्रों की स्थिति जानी सभी शिक्षकों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर उनकी बातें सुनी तथा समाधान किया l

प्रभारी पूजा जी रोचित जी पूरण जी अजय जी उपस्थित रहे एवं कल्याण मंत्र कर मासिक बैठक संपन्न की गई।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

मासिक प्रशिक्षण व समिति बैठक

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर दिनांक 05 मार्च 2023 को मासिक प्रशिक्षण व बैठक समिति के क्षेत्रीय कार्यालय *ॐ भवन जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी में प्रातः 10:30 से सायं 5:30 तक चली।
प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक प्रार्थना अभ्यास कर किया गया। जिसमें सभी केंद्र प्रमुखों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी, नैतिक शिक्षा एवं आगामी पर्व-त्यौहार-जयंती व मासिक पाठ्यक्रम प्रभारियों के माध्यम से बताया गया।
श्रीमान बाली सिंह जी ने सभी शिक्षकों से मासिक वृत निवेदन किया तथा वर्तमान में चल रहे सभी केंद्रों की स्थिति जानी सभी शिक्षकों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर उनकी बातें सुनी तथा समाधान किया l
महावीर राम रसोड़ा की ओर से सभी शिक्षकों को होली के अवसर पर भोजन कराया,सभी प्रभारी अतिथि एवं शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व मनाया व अभिनंदन किया तथा आगामी दिनों में वन भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी शिक्षकों को जसोल माता के दर्शन कराए जाएंगे
परमार्थम् जयपुर से श्री नवीन शर्मा ने विशेषकर ऑनलाइन उपस्थित लेना, कार्य को तकनीकी माध्यम से किस तरह से बेहतर करना और प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न मार्गदर्शन दिया।
श्री हेमंत सिंह जी निजी स्कूल संचालक जो लंबे समय से समिति के सदस्य रहे हैं समय-समय पर समिति को अपनी ओर से भरपूर सहयोग करते हैं उन्होंने सभी शिक्षकों को होली का अर्थ समझाया और निवेदन किया कि जो पूर्व में कुछ भी घटना कुछ भी हो रखा है उसे भुलाकर इस रंगों के त्यौहार को मनाये और सभी के साथ सुख-दुख साझा करके सभी को अपना समझे।
श्री रणवीर सिंह जी राठौड़ नगर कार्यवाह रातानाडा नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर महानगर के उन्होंने संघ की कार्यपद्धति संरचना एवं संघ का उद्देश्य क्या है, शिक्षकों को अवगत करवाया है तथा जीवन में शरिरिक गतिविधियों का महत्व बताया और और आग्रह किया कि जो संस्कार का निर्माण होता है वह कम उम्र से ही प्रारंभ हो जाता है जब कम उम्र में बच्चे को अच्छे संस्कार मिलते हैं तो वह देश समाज में परिवर्तन करने की क्षमता रखते है आज संस्कार निर्माण की केंद्र इकाई संस्कार केंद्र है जो आज जोधपुर के अनेक स्थानों पर चल रहें हैं
प्रभारी पूजा जी, रोचित जी, पूरण जी अजय जी उपस्थित रहे एवं कल्याण मंत्र कर मासिक बैठक संपन्न की गई।


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर का होली स्नेह मिलन आयोजित हुआ

श्री माधव सेवा समिति जोधपुर का होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम समिति के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में जोधपुर महानगर में संचालित सभी केन्द्रों के केंद्र प्रमुख, समिति के शिक्षण सहयोग द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों एवं जोधपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई|

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र प्रमुखों ने विभिन्न प्रस्तुतिय दी एवं होरिया गायन भी किया| कार्यक्रम में राजीव गाँधी बस्ती के भैया यशवर्धन का नीट में चयन होने पर उनक सम्मान भी किया गया जो वर्तमान में उदयपुर के सरकारी महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं|

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गजेन्द्र जी परमार (फिजियो), राजेंद्र जी एवं लाल मैदान प्रभात फेरी टोली की सदस्य शर्मीला जी, अनिरुद्ध जी चौहान एवं उनके सहयोगी उपस्थित रहे|


Warning: Use of undefined constant php - assumed 'php' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/smssamit/public_html/wp-content/themes/smssamiti/template-parts/content.php on line 87